asian table tenis – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 19 Sep 2019 06:18:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पांचवें स्थान के साथ भारतीय अभियान का समापन http://www.shauryatimes.com/news/56702 Thu, 19 Sep 2019 06:18:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56702 नई दिल्ली : भारत ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पांचवें स्थान के साथ अपने अभियान का समापन किया। बुधवार को पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 3-0 से हराया। हांगकांग के खिलाफ शरथ कमल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक कड़े संघर्ष में पांच सेंटों तक चले मुकाबले में लैम सियू हेंग को 3-2 (9-11,11-6,7-11,11-7,11-7) से हराया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में एंथोनी अमलराज ने नग पाक नाम को 3-1 (9-11,11-4,11-6,11-7) से हराया। वहीं, साथियां ने सीधे सेटों में क्वान मान हो को 3-1 (11-5,11-13,11-7) से हराते हुए भारत को 3-0 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने अगले साल के चैम्पियनशिप में सीधा प्रवेश पा लिया है।

बता दें कि एशियन टेबल टेनिस में भारत इससे पहले सिर्फ़ वर्ष 1996 में ही शीर्ष पांच में रहा था। उस समय भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी। बता दें कि इसके पहले मंगलवार को पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-0 से पराजित आगे कर दिया। भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था, लेकिन सिंगापुर और फिर हांगकांग पर जीत से उसने पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाबी पा ही ली।

]]>