asic cup – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Jul 2019 18:32:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूथ एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित http://www.shauryatimes.com/news/50603 Mon, 29 Jul 2019 18:32:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50603

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव चंद होंगे कप्तान

मुम्बई : अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने सोमवार को श्रीलंका में तीन से 15 सितम्बर तक खेले जाने वाले यूथ एशिया कप 2019 के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरेल को टीम की कमान सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, नेपाल और कुवैत की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

यूथ एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है-

ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), सुवेद पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वाढेरा, अर्जुन आजाद,शास्वत रावत,वरूण लावांडे, सलील अरोरा, करन लाल, अथर्व अनकोल्कर,पंकज यादव,आकाश सिंह,सुशांत मिश्रा,पूर्णांक त्यागी और विद्याधर पाटिल।
]]>