Astrology Events: Pitrampas will be over as soon as it ends – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 21 Aug 2020 06:50:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 165 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग : पितृपक्ष के एक माह बाद आएगी नवरात्रि http://www.shauryatimes.com/news/81764 Fri, 21 Aug 2020 06:50:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81764 ज्योतिष घटनाक्रम : पितृपक्ष समाप्त होते ही लग जाएगा अधिमास

लखनऊ। ज्योतिष घटनाक्रम में 165 साल बाद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है। पितृ पक्ष के समापन के अगले दिन से नवरात्र का आरंभ हो जाता है और घट स्‍थापना के साथ 9 दिनों तक नवरात्र की पूजा होती है। यानी पितृ अमावस्‍या के अगले दिन से प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ हो जाता है जो कि इस वर्ष नहीं होगा। इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्‍त होते ही अधिमास लग जाएगा। बता दें कि अधिमास लगने से नवरात्र और पितृपक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। आश्विन मास में मलमास लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना ऐसा संयोग करीब 165 साल बाद होने जा रहा है। लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए इस बार चातुर्मास जो हमेशा चार महीने का होता है, इस बार पांच महीने का होगा।

ज्योतिष बटुकनाथ की मानें तो 160 साल बाद लीप ईयर और अधिकमास दोनों ही एक साल में हो रहे हैं। चातुर्मास लगने से विवाह, मुंडन, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस काल में पूजन पाठ, व्रत उपवास और साधना का विशेष महत्व होता है। इस दौरान देव सो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद ही देव जागृत होते हैं। इस साल 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे। इसके अगले दिन अधिमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से नवरात्रि व्रत रखे जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी होगी। जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि शुरू होंगे।

]]>