atal kalam mega moters T20 cricket – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 23 Oct 2019 16:20:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जैगम अली के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत यूनिटी काॅलेज सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/62118 Wed, 23 Oct 2019 16:20:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=62118

11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच जैगम अली (24 रन, 5 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से यूनिटी काॅलेज ने 11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज को 48 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कॉल्विन कॉलेज प्रांगण में यूनिटी काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। टीम से जैगम अली (24), मो.रजी (22),  हसन काजमी (16) व एजाज अहमद (15) ने टीम को मजबूती दी। विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज से आर्यन मिश्रा व आदर्श ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज 16 ओवर में 82 रन ही बना सका। टीम से अविरल (27) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यूनिटी काॅलेज से जैगम अली ने 4 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अदनान अब्बास व मो.जीशान को एक-एक विकेट मिले। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ को प्रतिद्वंद्वी लामार्टिनियर काॅलेज के न आने के चलते वाकओवर दे दिया गया।

कल के मैच (24 अक्टूबर):-

पहला सेमीफाइनलः काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज बनाम एलपीसी सहारा स्टेट (सुबह 9 बजे)।
दूसरा सेमीफाइनलः यूनिटी काॅलेज बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ (दोपहर 12ः 30 बजे)।

]]>
अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट कपः डीएससी इलेवन फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/19329 Wed, 21 Nov 2018 13:47:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19329 लखनऊ। मैन ऑपफ द मैच अनिल लाल (43 रन, 39 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की उम्दा पारी से डीएससी इलेवन ने अटल कलाम मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट कप के सेमीफाइनल में सीआईडी क्लब को नौ रन से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। आनंदराम जयपुरिया स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 104 रन बनाए। अनिल लाल (43) के बाद जमाल काजिम (21 रन, 25 गेेंद, दो चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली। सीआईडी क्लब से जीतू, नफीस, रामू यादव व नोमान को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सीआईडी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 95 रन ही बना सका। टीम से रामू यादव (31), जीतू (22) व राज उपाध्याय (21) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से सनी मेहरोत्रा ने तीन विकेट झटके। मो.सैफ, नासिर खान व सोहेल खान को एक-एक विकेट मिला। ]]>