ateek ahamad – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 08 Jan 2019 11:57:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा- यूपी सरकार बताये अतीक के खिलाफ क्या किया! http://www.shauryatimes.com/news/26696 Tue, 08 Jan 2019 11:56:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26696 नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों की तरफ से एक व्यापारी को अगवा कर जेल में लाए जाने की जानकारी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने यूपी सरकार से 2 हफ्ते में इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि व्यापारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर 2018 को गाड़ी समेत घर से अगवा करने के बाद बैरक में पीटा गया। उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया गया। दरअसल एक दूसरे मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अतीक अहमद का जिक्र आया जिस पर कोर्ट नाराज हो गया। कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति की जेल में पिटाई होती है और उसका आरोपी जेल में है और वो विधायक है। उस आरोपी विधायक के खिलाफ कई मामले लंबित हैं जिनमें आरोप पत्र भी दायर हो चुके हैं। लेकिन पिछले दो सालों में कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

]]>