ateeq in barely – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Jan 2019 18:02:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बरेली जेल पहुंचा माफिया अतीक, बोला अब आराम से करूंगा लोकसभा चुनाव की तैयारी http://www.shauryatimes.com/news/25531 Tue, 01 Jan 2019 18:02:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25531 बरेली : अतीक अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव वह लड़ेगा और अब बरेली जेल में आराम से अगले चुनाव की तैयारी करेगा। उसने कहा कि जो आरोप हैं, वो फिल्मी हैं ऐसा तो फिल्मों में होता है कि व्यापारी से मेरा लेन—देन है। जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने के मामले में माफिया अतीक अहमद का देवरिया जेल से बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया है मंगलवार को बरेली जेल में पहुंचने के दौरान अतीक अहमद ने कहा कि उसके खिलाफ सारे आरोप गलत हैं। उसने कहा कि ये सब उसके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है अतीक अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव वह लड़ेगा और अब बरेली जेल में आराम से अगले चुनाव की तैयारी करेगा। उसने कहा कि जो आरोप हैं वो फिल्मी है ऐसा तो फिल्मों में होता है कि व्यापारी से मेरा लेन देन है।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक इसी 26 दिसंबर को लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अतीक अहमद के गुंडों ने उसकी फार्चुनर गाड़ी समेत अगवा कर लिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक के गुंडे मोहित को लेकर देवरिया जेल पहुंचे और उसकी अतीक अहमद के सामने पेशी हुई। आरोप है कि अतीक अहमद ने जेल के बैरक में ही इस कारोबारी को 20-25 लोगों से बेरहमी से पिटवाया। बताया जाता है कि पिटाई से कारोबारी के दाएं हाथ की कई अंगुलियां टूट गयी हैं और उसके कुल्हे में जबरदस्त चोट आई है। कारोबारी मोहित ने बताया कि अतीक अहमद बीते दो साल से उससे रंगदारी वसूल रहा था और करीब 75 लाख रुपये की वसूली कर चुका था इसी अतीक अहमद को मोहित जायसवाल की कंपनियों और जमीनों के बारे में पता चला है इस बीच अतीक के गुर्गों फारुक और जकी अहमद ने मोहित के गोमतीनगर स्थित रियल एस्टेट के दफ्तर पर कब्जा कर लिया। इतना होने के बाद भी अतीक अहमद ने मोहित से जेल से ही फोन पर धमकी दी कि वह अपनी जमीनों और कंपनियों को उसके आदमियों के नाम कर दे।

]]>