austraila all out on 235 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 08 Dec 2018 08:43:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 235 पर सिमटी अस्ट्रेलिया की पहली पारी, भारत को 15 रनों की बढ़त http://www.shauryatimes.com/news/21850 Sat, 08 Dec 2018 08:43:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21850 एडिलेड : भारत और अस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए मेजबान अस्ट्रेलिया को 235 रन पर आल आउट कर 15 रनों की बढ़त ले ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाये थे। इससे पहले तीसरे दिन गीले मैदान की वजह से मैच करीब 45 मिनट देरी से शरू हुआ। लेकिन जब शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 3 विकेट 44 रन देकर ले लिये। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होते ही बारिश भी तेज हो गई है| इसी वजह से मैदान को कवर्स से ढंक दिया गया है और लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया है। मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। पहली पारी में भारत की तरफ से अश्विन और बुमराह को 3 विकेट, वहीं इशांत और शमी को 2-2 विकेट मिले। ट्रेविस हैड ने अस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 72 रन बनाये।

]]>