australian open_tournimage – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 30 Dec 2018 10:27:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऑस्ट्रेलियन ओपन : मैच के दौरान मिलेगा का ब्रेक http://www.shauryatimes.com/news/25178 Sun, 30 Dec 2018 10:26:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25178 मेलबर्न : साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने खिलाड़ियों को गर्मी से बचाने के लिए बड़ी राहत दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों का कहना है कि अगर अगले साल तापमान अधिक रहा, तो खिलाड़ियों को मैच के दो मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। विशेषकर पुरुष एकल वर्ग में खेलने वाले खिलाड़ियों को। अगले साल 14 जनवरी से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा। इस साल जनवरी में हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और इसे देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजकों ने ‘एक्स्ट्रीम हीट पॉलिसी’ निकाली है। टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों और जूनियर खिलाड़ियों को 10 मिनट का ब्रेक दिया जाता है। व्हीलचेयर खिलाड़ियों के लिए यह ब्रेक 15 मिनट का होता है और अब पुरुष एकल वर्ग में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यह पॉलिसी निकाली जानी है। टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले का कहना है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस पॉलिसी के तहत अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा, तो तीसरे सेट में पुरुष एकल वर्ग के खिलाड़ियों को 10 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।

]]>