Avengers Endgame लेखिका शोभा डे ने एवेंजर्स एंडगेम को बोरिंग और बकवास बताया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 May 2019 11:38:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Avengers Endgame लेखिका शोभा डे ने एवेंजर्स एंडगेम को बोरिंग और बकवास बताया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी http://www.shauryatimes.com/news/41753 Sat, 04 May 2019 11:38:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41753 हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का खुमार लोगों पर अब भी चढ़ा हुआ है और हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। रिलीज होने के बाद अभी तक फिल्म ने बंपर कमाई भी की है। वहीं कई सेलेब्स और दर्शक ऐसे भी हैं, जो फिल्म को खास पसंद नहीं कर रहे हैं। इन लोगों में लेखिका शोभा डे का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्हें फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई। हालांकि शोभा डे फिल्म की बुराई कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और लोगों ने शोभा डे को ट्रोल कर दिया।

हुआ कुछ यूं कि शोभा डे अपने ट्विटर अकाउंट पर एवेंजर्स को लेकर ट्वीट कर उसकी बुराई की और उसके बोरिंग और बकवास फिल्म बता दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था। एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है। यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है।’ उसके बाद इस ट्वीट पर कमेंट शुरू कर दिए, जिसमें एक यूजर ने लिखा- ‘कभी तो कुछ बोल दिया करो जो आपको शोभा दे।’

एक यूजर ने लिखा- इसे बीजेपी के खिलाफ फिल्म बता दो, शायद आपको इंट्रेस्ट आने लगे।

एक और यूजर ने लिखा- हां मैडम, जिस तरह की चीजों में आपका इंट्रेस्ट है, आपको एवेंजर्स बोरिंग ही लगेगी।

एक और यूजर ने लिखा- हां मैडम, जिस तरह की चीजों में आपका इंट्रेस्ट है, आपको एवेंजर्स बोरिंग ही लगेगी।

एक यूजर ने लिखा- क्या आप इसी दुनिया की हो? मेनू ते फूल डाउट है!

बता दें कि निर्देशक रूसो ब्रदर्स की सीरीज एंडगेम को भारत में चार भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसके हिंदी वर्जन ने सिर्फ एक हफ्ते में ही 240 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म बाहुबली के बाद एवेंजर्स ऐसी फिल्म है, जिसने इतने कम समय में इतनी ज्यादा कमाई की है। बता दें कि एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स ने काम किया है। ये फिल्म एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है। 

]]>