azam khan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 08:58:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जेल में बंद आजम खां की तबीयत फिर बिगड़ी, ले जाए गए अस्पताल http://www.shauryatimes.com/news/111511 Mon, 19 Jul 2021 08:58:45 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111511

लखनऊ सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) की तबीयत फिर बिगड़ गई है। इस पर आजम खान को सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए लाया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था। जेल में बंद आजम खां का ऑक्सीजन लेवल सोमवार को 90 पर पहुंचने से हड़कंप मच गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराई गई, लेकिन उनकी हालत नाजुक देखते हुए एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए भेज दिया गया है।

कई मामलों में रामपुर के सांसद और सपा नेता आजम खान 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। 30 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जेल प्रशासन ने सैंपल लेकर कई बंदियों की जांच कराई थी। एक मई को आई रिपोर्ट में आजम खां समेत 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

72 वर्षीय मोहम्मद आज़म खान और उनके 30 वर्षीय सुपुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया था कि सपा सांसद आजम खां की तबियत फिर से बिगड़ी, उन्हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाया गया। उनको 3-4 लीटर ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट के साथ आईसीयू में रखा गया था।

वहीं हॉस्पिटल ने उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला का भी हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि उनकी स्थिति अभी संतोषजनक है, उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वार्ड में उनका भी इलाज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

]]>
आजम की बढ़ीं मुश्किलें, टूटेगा जौहर विवि का गेट, 3.7 करोड़ जुर्माना भी लगाया http://www.shauryatimes.com/news/50053 Thu, 25 Jul 2019 18:21:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50053
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गुरुवार को रामपुर की एसडीएम कोर्ट ने 15 दिन के अंदर जौहर यूनिवर्सिटी का गेट हटाने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी पर अवैध तरीके से गेट बनाने के मामले में तीन करोड़ 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने पीपी एक्ट के तहत एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। एसडीएम सदर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा दायर किए गये वाद की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया गया है। पीडब्ल्यूडी ने अपने वाद में कहा था कि विश्वविद्यालय का गेट लगाकर पीडब्ल्यूडी की सड़क को बंद कर दिया गया है।
इस मामले में जौहर विश्वविद्यालय प्रशासन को एसडीएम कोर्ट से नोटिस जारी की गई थी। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइकोर्ट जाने के लिए 15 दिन का वक्त मांगा था, जिसे एसडीएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ  जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर जमीन कब्जाने की शिकायत किसानों ने राज्यपाल से करके जमीन वापस कराये जाने की मांग की थी। तमाम शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रामपुर प्रशासन ने राज्य सरकार के एंटी- भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध कर लिया था। हालांकि आजम खान ने भूमि अतिक्रमण को लेकर अपने खिलाफ दर्ज किए गए सभी मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि मैंने चुनाव में भाजपा को हराकर जीत हासिल की है, मुझे इसी बात की सजा मिल रही है। ये सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि चारों ओर मेरे दुश्मन फैले हुए हैं।
]]>
आजम खान ने की मांग, 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण में से 5 फीसदी कोटा मुसलमानों को दिया जाये http://www.shauryatimes.com/news/26728 Tue, 08 Jan 2019 17:26:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26728 लखनऊ : सवर्णों को मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण में से सपा नेता आजम खान ने मुसलमानों के लिए 5 फीसद आरक्षण की मांग की है। आजम खान का कहना है कि सवर्णों से ज्यादा पिछड़ापन मुसलमानों में है, इसीलिए तो इस 10 फीसदी आरक्षण में 5 फीसदी आरक्षण मुसलमानों के लिए होना चाहिए। आजम खां ने कहा, संसद ने सच्चर आयोग बनाया था, दस साल पहले आयोग यह रिपोर्ट दे चुका है कि मुसलमानों की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक स्थिति दलितों से भी बदतर है, इसलिए हमने मांग की थी कि हमें दलितों की श्रेणी में कर दिया जाए ताकि उन्हें वे सहूलियतें मिल जाएं जो दलितों को मिलती हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हुआ।’

]]>