babul suprio on mamata government – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 06 Aug 2019 14:05:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ममता के तालिबानी शासन का जल्द होगा अंत : बाबुल सुप्रियो http://www.shauryatimes.com/news/51619 Tue, 06 Aug 2019 14:05:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51619 कोलकाता : केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को कहा है कि पश्चिम बंगाल से जल्द ही ममता बनर्जी के तालिबानी कुशासन का अंत हो जाएगा। दरअसल सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर उतर आये और जश्न मनाने लगे। पुलिस ने जश्न मना रहे लोगों को चारों तरफ से घेर कर ना केवल लाठियां भांजी बल्कि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसी पर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए बाबुल सुप्रियो ने उक्त बातें कही हैं।

मंगलवार को उन्होंने कहा कि ममता ने आसनसोल के जिला भाजपा अध्यक्ष और दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार करा दिया क्योंकि वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की खुशी मना रहे थे। ममता बनर्जी का यह रवैया हैरान करने वाला है। संसद में भी ममता की पार्टी के सांसद केंद्र के फैसले का विरोध कर रहे हैं। यह सब कुछ तुष्टिकरण की एक सोची-समझी रणनीति के तहत है। लेकिन जिन्हें खुश करने के लिए ममता यह सब कर रही है वह खुश हों या नाराज, बंगाल के लोग उन्हें सत्ता से बेदखल करने की ओर और अधिक प्रतिबद्ध होंगे। गौर हो कि सोमवार को आसनसोल में खुशी मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल साइट पर पुलिस की इस कार्रवाई की तीखी आलोचना हो रही है।

]]>