bal divas celibration – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Nov 2019 11:01:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बाल अधिकार और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति किया जागरूक http://www.shauryatimes.com/news/64578 Thu, 14 Nov 2019 10:59:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64578 लखनऊ : ‘परवाज़ एक नई सोच’ और ‘यूनाइट फाउंडेशन’ के साझा बैनर तले पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेहता, काकोरी में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें परवाज़ एक नई सोच के संस्थापक मोहम्मद तैय्यब ने वहाँ भारी संख्या में मौजूद बच्चों और अभिभावकों को चाइल्ड राइट्स सहित महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों से समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की।

इस मौके पर परवाज़ एक नई सोच के को फाउंडर हम्माद रज़ा सिद्दिक्वि, चीफ कॉर्डिनेटर हबीबा फातिमा , सहित अर्शी फातिमा, समरीन मालिक,मोजाहिद खान, ज़ोमा,हुल कुमार, शमशाद अहमद और अन्य टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल उपस्थित हुई। उपयुक्त जानकारी संस्था की मीडिया कोआॅर्डिनेटर साक्षी वर्मा ने दी।

]]>