balrampur murder – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Feb 2019 05:33:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पांच हजार की वसूली के लिए हाकी से पीटकर की थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/33802 Wed, 27 Feb 2019 18:07:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33802 बलरामपुर : कितना खराब समय आ गया है, मानवता का कितना पतन हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज पांच हजार रुपये के लिए युवक को हाकी से पीटकर मार डाला। जिले में 21 वर्षीय युवक की हाकी व डंडों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महज 5 हजार रुपए के लेनदेन में युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। जिले के थाना तुलसीपुर क्षेत्र में 24 फरवरी 2019 को 21 वर्षीय नावेद की कुछ लोगों ने हाकी व लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो बचाने व मारपीट कर रहे लोगों को पकड़ने की भी कोशिश की थी लेकिन सभी हमलावर मौके से फरार हो गए थे।हत्त्या के बाद से पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच करते हुए मामले का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने अहमद रजा, अब्दुल्ला व राजेश यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से हत्त्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक महज 5 हजार रुपये के लेनदेन में युवक की हत्त्या की गई थी। गिरफ्तार अहमद रजा ने आबिद नाम के शख्स को 5 हजार रुपये उधार दिए थे। उसी उधारी की वसूली को लेकर मारपीट हुई थी।अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तुलसीपुर क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक की लाठी डंडों व हाकी से पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच तुलसीपुर एसएचओ राम शंकर तिवारी को सौंपी गई थी। जांच के दौरान चश्मदीदों के बयानों के आधार पर गिरफ्तारी की गई और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

]]>