bandhu pal murder – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Oct 2019 17:59:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पांच दिनों से ढूंढ रहा था बंधु गोपाल पाल को, जहां मिलता वहीं मार देता! http://www.shauryatimes.com/news/61028 Wed, 16 Oct 2019 17:59:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61028 तिहरे हत्याकांड के आरोपित का पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अध्यापक बंधु गोपाल पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और 8 साल के बच्चे अंगन पाल की हत्या के मामले में कातिल ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि पांच दिनों से वह हत्या की योजना बना रहा था। वह नहीं जानता था कि जियागंज थानाक्षेत्र में बंधु गोपाल का घर कहां है इसीलिए बैग में हंसुआ लेकर पांच दिनों तक वह घूमता रहा। उसने ठान लिया था कि जहां शिक्षक मिल जाएगा वहीं हत्या कर देगा। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपनी करनी का कोई अफसोस नहीं है और ना ही किसी तरह का पछतावा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब भी हत्याकांड के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है तो वह गुस्से में लाल हो जा रहा है और बंधु गोपाल के प्रति नाराजगी का इजहार कर रहा है। आठ अक्टूबर को विजयदशमी के दिन इस तिहरे हत्याकांड के आरोपित राजमिस्त्री उत्पल बेहरा को पुलिस ने एक सप्ताह बाद सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था।

मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उत्पल ने बुधवार को बताया कि इंस्योरेंस की वार्षिक प्रीमियम 24,168 रुपये को लेकर विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया था। वह जब भी रुपये मांगने की कोशिश करता था तब बंधु गोपाल उसे अपमानित करते थे। इससे वह इतना चिढ़ गया था कि उसने ठान लिया था कि वह हत्या करेगा। पंचमी के दिन ही उसने हंसुआ खरीद कर बैग में रख लिया था और जियागंज क्षेत्र में बंधु गोपाल की खोज में घूम रहा था। हालांकि उसने उनका घर नहीं देखा था इसलिए थक हार कर पांच अक्टूबर को बंधु गोपाल को फोन किया और मिलजुलकर बात करने के बहाने पता पूछ लिया। उसके बाद दशमी के दिन यानी आठ अक्टूबर की सुबह घर में घुसा और सबसे पहले बंधु गोपाल को मौत के घाट उतारा। कहीं राज न खुल जाए इसलिए तुरंत उसकी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला।

]]>