bangladesh win by westindise – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Nov 2018 10:36:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वेस्टइंडीज को 64 रन से हराकर बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ली http://www.shauryatimes.com/news/19792 Sat, 24 Nov 2018 10:36:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19792 चटगाँव : बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 64 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 324 रन बनाया था,जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 125 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के 204 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 139 रनों पर ढेर हो गई। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने पूरी तरह से ढेर हो गई| वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील अंबरीश ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। सुनील के अलावा जोमेल वारिकेन ने 41 व शिमरोन हेटमायर ने 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम ने छह, शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिया।

]]>