bar council of India – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Nov 2019 10:51:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले वकीलों पर बार काउंसिल करेगी कार्रवाई http://www.shauryatimes.com/news/63326 Wed, 06 Nov 2019 10:50:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63326 नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के चेयरमैन मनन मिश्रा ने कहा है कि बीसीआई उन वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। मनन मिश्रा ने तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर गोली चलाने और उनकी पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर दिल्ली पुलिस की आलोचना की। मनन मिश्रा ने पुलिस की उस धमकी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कोर्ट परिसर और जजों की सुरक्षा वापस लेने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वकील 7 नवम्बर से काम पर लौट आएंगे।

मनन मिश्रा ने पांच नवम्बर को दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों को हड़ताल वापस लेने के लिए पत्र लिखा था। उनके पत्र का कोई असर नहीं हुआ। उनकी अपील को दरकिनार करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी आफ बार एसोसिएशन आफ दिल्ली ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की। कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।

]]>