barawafat kee badhai – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Nov 2019 10:37:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी मिलाद-उन-नबी की बधाई http://www.shauryatimes.com/news/63835 Sun, 10 Nov 2019 10:37:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63835 नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पैगंबर मुहम्मद की सालगिरह मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए समाज में सद्भाव और शांति की कामना की। राष्ट्रपति कोविंद ने शुभकामना संदेश में कहा, पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से अपने मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे और रहमदिली के साथ सभी की खुशहाली के लिए कार्य करें।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह जीवन और समुदाय में प्रकाश का पर्व है। पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिवस आस्था, सौहार्द, सहिष्णुता,समानता और भाईचारे का संदेश देता है। इस संदेश को जीवन में आत्मसात करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मिलाद-उन-नबी पर बधाई। पैगंबर मुहम्मद के विचारों से प्रेरित होकर, यह दिन समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को और बढ़ाये। ईश्वर से चारों तरफ शांति की कामना करता हूं।

]]>