bcci cancile pcb clame – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Nov 2018 10:47:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बीसीसीआई ने खारिज की पाक क्रिकेट बोर्ड की मुआवजे की मांग http://www.shauryatimes.com/news/19173 Tue, 20 Nov 2018 10:47:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19173 नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विवाद निवारण समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो ‘घरेलू’ द्विपक्षीय श्रृंखलायें नहीं खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सात करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग की थी। पीसीबी ने कहा था कि बीसीसीआई ने सहमति पत्र का सम्मान नहीं किया है जबकि भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानूनी तौर पर वह इसे मानने को बाध्य नहीं है। बताया जाता है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन भारत ने बाद में श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से पूरी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। पाकिस्तानी टीम 2012/13 में भारत दौरे पर आई थी लेकिन उस समय कुछ ही मैच खेले गए थे। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है।

]]>