bcci-ipl – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 08 Jan 2019 17:58:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत में ही होगा आईपीएल, 23 मार्च से शुरू से होगा महामुकाबला http://www.shauryatimes.com/news/26738 Tue, 08 Jan 2019 17:58:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26738 नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की मेजबानी को लेकर छाये काले बादल छट गए हैं। आईपीएल सीजन-12 के सभी मैच अब भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है। बता दें कि इसी साल भारत में आम चुनाव होने हैं और इसी के चलते आईपीएल के भारत में होने पर संदेह था क्योंकि पहले भी दो बार आम चुनावों के चलते आईपीएल बाहर में आयोजित किया जा चुका है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक की और आईपीएल-2019 के स्थलों और विंडो पर चर्चा की है।

बयान के मुताबिक, केंद्र और राज्यों की एजेंसियों के साथ चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल-2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।” बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, “सीओए आईपीएल के हितधारकों से लीग के आगामी सीजन के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी।

]]>