B’DAY SPL: शादीशुदा होने के बाद भी रहा अफेयर और अब कर रहे है 14 साल छोटी शेफ को डेट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 16 Jun 2018 08:51:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 B’DAY SPL: शादीशुदा होने के बाद भी रहा अफेयर और अब कर रहे है 14 साल छोटी शेफ को डेट http://www.shauryatimes.com/news/3602 Sat, 16 Jun 2018 08:51:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=3602 बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके इम्तियाज अली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. आप सभी को बता दें कि इम्तियाज अली का जन्म बिहार के दरभंगा में रहने वाले मुस्लिम परिवार में हुआ था. इम्तियाज अली कुछ समय पहले ही अपने अफेयर की वजह से सुर्ख़ियों में रहे थे. जी हाँ, दरअसल में इम्तियाज का अफेयर मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीजन-6 की कंटेस्टेंट सारा टोड के साथ था जिसकी वजह से वह काफी सुर्ख़ियों में रहे थे. सारा इम्तियाज से 14 साल छोटी हैं और साथ ही एक बच्चे की माँ भी है लेकिन फिर भी दोनों के अफेयर के चर्चे खुलेआम हुए थे.B'DAY SPL: शादीशुदा होने के बाद भी रहा अफेयर और अब कर रहे है 14 साल छोटी शेफ को डेट

इम्तियाज ने सारा से अफेयर से पहले शादी की हैं और सारा भी शादीशुदा रही हैं. शादीशुदा होने के बाद भी दोनों के अफेयर रहे हैं. इम्तियाज अली का एक दस साल का बेटा भी है जो उनकी पहली पत्नी प्रीति अली से है. इम्तियाज ने अपने करियर में कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है और उनकी अधिकतर फ़िल्में हिट या सुपरहिट ही रही हैं. सारा के बाद इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान अली के साथ अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में रहे और दोनों करीब दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद अलग हो गए. इम्तियाज अपने लव अफेयर्स के कारण बहुत बार सुर्ख़ियों में आए हैं. इम्तियाज ने अब तक ‘रॉकस्टार’ ‘तमाशा’ ‘जब वी मेट’ ‘सोचा ना था’ ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं.

]]>