Beautiful actress in ‘The Dirty Picture’ celebrating 41st birthday – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 01 Jan 2020 15:36:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 41वां जन्मदिन मना रहीं ‘द डर्टी पिक्चर’ की खूबसूरत हीरोइन http://www.shauryatimes.com/news/72100 Wed, 01 Jan 2020 15:36:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72100 दमदार अभिनय से बहुत कम समय में बनाई खास पहचान

मुंबई : मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी, 1979 को केरल में हुआ था। विद्या बालन फिल्म जगत में अपने बेबाक अंदाज और शानदार अभिनय के लिए मशहूर है। करियर के शुरुआती दिनों में विद्या को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। विद्या को एकता कपूर के धारावाहिक ‘हम पांच’ में अभिनय करने का मौका मिला। उस समय विद्या महज 17 वर्ष की थी। इस धारावाहिक में वह राधिका माथुर के किरदार में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। वर्ष 2003 में विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद विद्या ने साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह सैफ अली खान के अपोजिट नजर आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को आलोचकों द्वारा भी सराहा गया। साथ ही इस फिल्म में विद्या को उनके शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर  का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड  मिला। इसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में अभिनय किया।

विद्या बालन ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में जहां सिल्क स्मिता के किरदार को बखूबी निभाया तो वहींं फिल्म ‘पा’ में वह अमिताभ बच्चन की मां के किरदार में नजर आई। विद्या बालन की प्रमुख फिल्मों में लगे रहो मुन्ना भाई, गुरु, भूल भुलैया, पा, इश्कियां, द डर्टी पिक्चर, कहानी, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल आदि शामिल हैं। इन सबके अलावा विद्या टेलीविजन के कई विज्ञापनों में भी नजर आई। साल 2012 में विद्या ने यूटीवी के सीइओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली। साल 2014 में विद्या बालन को फिल्मों में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्या बालन ने बहुत कम समय में अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई है। विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘शंकुन्तला देवी’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में वह गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म 8 मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

]]>