Bengal: Extensive violence during polling – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 10 Apr 2021 20:53:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 West Bengal : मतदान के दौरान व्यापक हिंसा, गोली लगने से चार लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/108145 Sat, 10 Apr 2021 20:53:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108145 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान दो पार्टियो के समर्थकों के बीच टकराव के दौरान स्थिति संभालने पहुंचे सुरक्षा बल की गोलियों से चार लोग मारे गए। इस टकराव में घायल चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। संघर्ष सीतलकुची में हुआ, जहां तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव शुरू हो गया। इसी बीच आरोप है कि हालात को संभालने पहुंची सेंट्रल फोर्स की टीम को भी घेरकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की थी। इसी दौरान केंद्रीय बल को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी।

सीतलकुची में जोड़ा पाटकी में 226 नंबर मतदान केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। चुनाव आयोग ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और चुनाव पर्यवेक्षकों को मौके पर रवाना किया गया है। किस वजह से गोली चली, उसकी जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि सीतलकुची के ही पागलाबारी इलाके में 18 साल के आनंद बर्मन नाम के पहली बार वोट देने वाले मतदाता की आज ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

]]>