Bengal reached the final of Ranji Trophy after 13 years – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Mar 2020 17:27:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा बंगाल http://www.shauryatimes.com/news/78338 Tue, 03 Mar 2020 17:27:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78338 कोलकाता : बंगाल ने मंगलवार को कर्नाटक को 174 रन से हराकर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। बंगाल ने इससे पहले 2006-07 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसे मुम्बई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब बंगाल की नजरें 1989-90 के बाद पहली बार खिताब जीतने पर होंगी। सेमीफाइनल में 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम चौथे दिन 56 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिया। बंगाल ने अपनी पहली पारी में एपी मजूमदार के नाबाद 149 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 312 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक की टीम 122 रनों पर सिमट गई। बंगाल की तरफ से ईशान पोरल ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में बंगाल की टीम मात्र 161 रनों पर सिमट गई।

]]>