besharam book – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 11 Jan 2019 18:01:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विश्व पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन के उपन्यास ‘बेशरम’ का होगा विमोचन http://www.shauryatimes.com/news/27213 Fri, 11 Jan 2019 18:01:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27213 नई दिल्ली: ‘विश्व पुस्तक मेले’ में लेखिका तसलीमा नसरीन के उपन्यास ‘बेशरम’ का शनिवार को विमोचन किया जाएगा। विमोचन राजकमल प्रकाशन के ‘जलसाघर’ में किया जाएगा। ‘बेशरम’ उपन्यास तसलीमा नसरीन के 1993 में आए ‘लज्जा’ उपन्यास की उत्तर कथा है, जिसे राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपने उपन्यास बेशरम के बारे में कहा, ‘व्यवस्था की बेशर्मी के विरुद्ध मुखर होती चेतना के आत्मसंघर्ष को रेखांकित करता है यह उपन्यास।’
उल्लेखनीय है कि चर्चित पुस्तक ‘लज्जा’ के लिए उन्हें कट्टरपंथियों ने देश से निकाल दिया था। लम्बे समय से वह अपने मुल्क से बाहर हैं। इस उपन्यास में उन्होंने अपनी जड़ों से उखड़े ऐसे ही जीवन की मार्मिक और विचारोत्तेजक कथा कही है। तसलीमा का खुद का कहना है कि यह उपन्यास लज्जा की तरह राजनितिक नहीं है, इसका उद्देश्य निर्वासन की सामजिक दुर्घटना और उसकी परिस्थतियों को रेखांकित करना है। ‘बेशरम’ उपन्यास का बांग्ला भाषा से हिंदी में अनुवाद उत्पल बनर्जी द्वारा किया गया है।

]]>