bhojpuri action film gunda – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 01 Sep 2019 18:08:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भोजपुरी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘गुंडा’ में होगा विनोद यादव का एक्शन http://www.shauryatimes.com/news/54394 Sun, 01 Sep 2019 18:08:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54394 6 सितंबर को होगी रिलीज, दिखेगा संतकबीरनगर के सपूत का जलवा

लखनऊ : सूबे की इस मिट्टी मे कला, साहित्य और समाजसेवा का हुनर कूट कूट कर बसा हुआ है। देश और प्रदेश के क्षितिज पर इस मिट्टी के सपूतों ने अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों भोजपुरी फिल्मो में भी देखने को मिल रहा है। जी हां, यह मिशाल 6 सितंबर की रिलीज होने वाली भोजपुरी फिल्म गुंडा के मुख्य किरदार के रूप में संतकबीरनगर जिले के सपूत विनोद यादव के अभिनय में नजर आएगा। एक्शन, लव और सस्पेंश का नायाब नजारा पेश करती हुई यह फिल्म न सिर्फ भोजपुरी क्षेत्र मे धमाल मचाने की तैयारी में है बल्कि संतकबीरनगर जिले की सांस्कृतिक धरोहर विनोद यादव को पॉलीवुड के शिखर पर स्थापित करेगी। फिल्‍म ‘गुंडा’ 6 सितंबर को बिहार और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्राइम बेस्‍ड स्‍टोरी वाली इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसके बाद फिल्‍म के निर्माता सिकंदर खान और निर्देशक इकबाल बख्‍श को फिल्‍म से उम्‍मीदें काफी बढ़ गई है।

इस बारे में इकबाल बख्‍श ने बताया कि फिल्‍म क्राइम थ्रिलर जरूर है, लेकिन इसकी कहानी कई आयामों वाली है, जो फिल्‍म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा। हमने फिल्‍म को पूरी तरह से कमर्शियल तरीके से बनाया है। इस फिल्‍म की मेकिंग में हमने उन्‍नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्‍म को व्‍यापक बनाती है। फिल्‍म की कहानी ऐसी है‍ कि दर्शक इससे आसानी से जुड़ पायेंगे। फिल्‍म में गाने और डायलॉग भी काफी आकर्षक हैं। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से अपील करते हैं कि वे इस फिल्‍म को जरूर देखें। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में विनोद यादव और अंजना सिंह की केमिस्ट्री खूब जंच रही है। उनकी ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री दर्शकों को भी पसंद आने वाली है। फिल्‍म बेहद अच्‍छी बनी है। उम्‍मीद है सभी को बेहद पसंद आने वाली है।

]]>