Bhupendra Kumar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Apr 2019 17:45:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट : अखिल इंफ्रा ने यूपी टिम्बर को दी मात http://www.shauryatimes.com/news/39395 Fri, 12 Apr 2019 17:45:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39395 लखनऊ : मैन ऑफ द मैच अंशुल कपूर (नाबाद 74) के अर्धशतक से अखिल इंफ्रा क्लब ने द्वितीय गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी टिम्बर को छह विकेट से हराया। एलडीए स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपराज निगम (36), आतिफ साजिद (38) और विश्वजीत मिश्रा (30) की पारियों से 39.3 ओवर में 189 रन बनाए। शुभांग राज ने 16 और प्रभनूर सिंह ने 15 रन जोड़े। अखिल इंफ्रा से संदीप यादव ने तीन और विकास सिंह और चंद्रेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंशुल कपूर (नाबाद 74 रन, 66 गेंद, 9 चौके), विकासदीप यादव (36 रन, 50 गेंद, 1 चौके) और शिवम शर्मा (नाबाद 30 रन, 34 गेंद, एक चौका, एक छक्का) की पारियों से 34.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। यूपी टिम्बर से हसन अख्तर, अभिषेक सिंह, आतिफ साजिद व प्रिंस मौर्या को एक-एक विकेट मिला।

यार्कर की जीत में भूपेंद्र और गौरव की गेंदबाजी

टूर्नामेंट के एनआर स्टेडियम पर हुए मैच में मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र कुमार (पांच विकेट) और गौरव सिंह (तीन विकेट) की गेंदबाजी से यार्कर क्लब ने इंडियन इलेवन को एक विकेट से हराया। इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंजनेय सूर्यवंशी (52), कान्हा श्रीवास्तव (49) और रोहन जैन (43) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में 220 रन बनाए। जवाब में यार्कर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आदित्य सिंह (54 रन, 40 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), अतुल सिंह (41 रन, 32 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और अमन यादव (नाबाद 35), की पारियों से 39.1 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। इंडियन इलेवन से विराट जायसवाल ने चार जबकि शोएब कमाल व आंजेनय सूर्यवंशी ने दो-दो विकेट चटकाए।

]]>