big accident in raipur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 08:45:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Chhattisgarh : रायपुर में बड़ा हादसा, तालाब ​में गिरी तेज रफ्तार कार, 8 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/65888 Fri, 22 Nov 2019 08:43:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65888 सेंटर लॉक जाम होने से दुखद हादसा, सीएम ने जताया दुख

रायपुर ( छत्तीसगढ़) : प्रदेश के बेमेतरा ज़िले से लगे गांव मोहभट्टा में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा ग‍िरी, जिससे कार में सभी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। पुल‍िस ने कार की तेज रफ्तार व सेंटर लॉक स‍िस्‍टम जाम होना प्रमुख कारण बताया है। वहीं पुल‍िस ने सभी मृतकों के शवों को गुरुवार को पोस्‍टमार्टम करवाकर पर‍िजनों को सौंप द‍िया है। इस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर शोक जताया है।

उल्लेखनीय है क‍ि कार आई 20 आरटीओ नंबर सीजी 10 एफए 7585 में ड्राइवर सह‍ित आठ लोग सवार होकर एक कार्यक्रम में चांदूल जा रहे थे। मोहभट्टा गांव में कार अन‍ियंत्र‍ित होकर तालाब में जा ग‍िरी। गांव के लोगों पुल‍िस को सूच‍ित करते हुए बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी सभी को अस्पताल लेकर गई, लेक‍िन डॉक्‍टर ने सभी को मृत घोष‍ित कर द‍िया। सभी मृतक बेमेतरा क्षेत्र के गांव देवरी नांदल के निवासी थे, जो कि समीपस्थ गांव चांदूल जा रहे थे, जहां पारिवारिक कार्यक्रम था। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। हादसे में मारे गए लोगों की आसकरण टंडन, संतरा टंडन, सत्या टंडन, रुहान टंडन, अनिता टंडन, निखिल टंडन, आसकरण दिवाकर और आशा टंडन के रूप में बेमेतरा पुलिस ने पहचान की है।

]]>