Big accident on Agra-Lucknow Expressway – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 20 Jun 2020 06:51:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, मासूम सहित पांच की मौत http://www.shauryatimes.com/news/79742 Sat, 20 Jun 2020 06:51:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79742 फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस भीषण हादसे में मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे कार का ट्रक में घुसना बताया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर इलाके में शनिवार सुवह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही यह कार अचानक एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। मौके पर आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने घायला महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार कार सवार लोग दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। मृतकों में रविनेश पांडेय (45) पुत्र अखिलेश पांडेय, रूबी (42) पत्नी रविनेश पांडेय, लक्ष्य पांडेय (4) पुत्र रवीनेश, केशव पांडेय (17) पुत्र सतेंद्र पांडेय व नंदनी पांडेय (7) पुत्री सतेंद्र पांडेय निवासी गुसोरा थाना मेजा इलाहाबाद है। जबकि प्रियंका पांडेय पत्नी सतेंद्र घायल है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस सबंध में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल का कहना है कि आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ है। जिसमे पाँच लोगों की मौत हुई है, जबकि एक महिला घायल हुए है। उन्होंने बताया है कि मौके से एक ट्रक की नम्बर प्लेट मिली है जो राजस्थान की है। एसएसपी ने बताया कि संभवत: कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह ट्रक में घुसी है। जिससे यह हादसा हुआ है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

]]>