Big announcement of CM Nitish Kumar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 13 Jan 2020 17:41:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में लागू नहीं किया जाएगा एनआरसी http://www.shauryatimes.com/news/73923 Mon, 13 Jan 2020 17:41:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73923 पटना : बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) बिहार में लागू नहीं किया जायेगा। नीतीश सोमवार को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे। लेकिन बिहार में एनआरसी लागू करने का तो सवाल ही नहीं है, इसका कोई औचित्य भी नहीं है। नीतीश ने कहा कि एनपीआर में कुछ और भी पूछा जा रहा है। यदि सब लोग चाहेंगे तो सदन में भी चर्चा होगी। हम भी चाहेंगे कि जातिगत जनगणना हो। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बिहार विधानमंडल के विशेष एक दिवसीय सत्र बुलाया गया था। इस सत्र में 126वें संविधान संशोधन पर भी विधानसभा में सर्वसम्मति से मुहर लग गयी।

]]>