Big News: Former Bahubali MP Shahabuddin dies from Corona – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 May 2021 04:09:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Big News : पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन, दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज http://www.shauryatimes.com/news/110319 Sat, 01 May 2021 04:05:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110319 पटना : सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां कोरोना से पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का निधन हो गया। 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए शहाबुद्दीन को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जांच 21 अप्रैल को की गई थी। इस जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे तिहाड़ की 2 नंबर जेल की हाई सुरक्षा सेल में बंद थे। उनका इलाज दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था। लेकिन शुक्रवार शाम अचानक उनकी हालत स्थिर थी, जिसके बाद उनको दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद 100 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया था। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। बिहार के सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहा था। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीवान जेल से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।

]]>