bihar puraskar samman – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 31 Aug 2019 12:52:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिहार पुरस्कार सम्मान समारोह में प्रवीण राज को कोचिंग के लिए पतंजलि पुरस्कार http://www.shauryatimes.com/news/54246 Sat, 31 Aug 2019 12:52:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54246 लखनऊ : भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के सहायक कोच रहे प्रवीण राज को 19वें बिहार पुरस्कार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कोचिंग के चलते और बैडमिंटन तकनीकी अधिकारी के तौर पर सराहनीय योगदान के चलते पटना (बिहार) में आयोजित 19वें बिहार सम्मान समारोह में कोच की श्रेणी में पतंजलि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में प्रवीण राज को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व स्कार्फ प्रदान कर सम्मानित किया। स्कोडा सेंटर में आयाजित इस सम्मान समारोह में 19वर्गों में 96 खिलाड़ी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन बिहार विकलांग खेल अकादमी, पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ बिहार, बिहार सिविल सोसायटीज समर्पण और अन्य संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

प्रवीण ने कहा कि इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ेगा और वह आने वाले समय में पैरा बैडमिंटन को बढ़ावा देनेे के लिए काम करेंगे। प्रवीण राज 2017 में साउथ कोरिया में हुई बीडब्लूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहायक कोच के तौर पर कार्यरत है। इसके अलावा वह 2015 में लंदन (इंग्लैंड) में बीडब्लूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में एस्कार्ट के तौर पर भी कार्य कर चुके है। वह कई टूर्नामेंटों में मैच कंट्रोलर, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर व अन्य भूमिकाओं का निर्वहन कर चुके हैं।

]]>