bjp leader kailash vijay vargiy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 11 Oct 2019 11:01:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त, भाजपा ने राष्ट्रपति और शाह से मिलने का समय मांगा http://www.shauryatimes.com/news/60161 Fri, 11 Oct 2019 11:01:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60161 कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या और हिंसा की घटनाओं से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए राज्य इकाई ने राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति धवस्त हो चुकी है। मुर्शिदाबाद जिले का तिहरा हत्याकांड और राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे प्राणघातक हमले चिंताजनक हैं। विजयवर्गीय ने इसके लिए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार की कड़ी आलोचना की है।

भाजपा का कहना है कि पिछले दो वर्षों में राज्य में 81 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। मुर्शिदाबाद में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और नाबालिग बेटे की हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ कह चुके हैं कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने राज्य प्रशासन से इस मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

]]>