Box Office : ‘सिंबा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Jan 2019 17:23:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Box Office : ‘सिंबा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार http://www.shauryatimes.com/news/25700 Wed, 02 Jan 2019 17:23:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25700 नई दिल्ली : रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिंबा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 80 करोड़ में बनी यह फिल्म पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सिंबा 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली रणवीर सिंह की चौथी और रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बन गई है। ‘सिंबा’ ने रिलीज के पहले दिन ही 20.72 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसके बाद वीकेंड में फिल्म की कमाई 75.3 करोड़ हुई । रिलीज के दिन से ही शानदार कमाई कर रही ‘सिंबा’ ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म में दर्शकों को रणवीर सिंह का एक्शन खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में रणवीर ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है। सिंबा को एक वेबसाइट ने रिलीज के बाद एचडी में लीक भी कर दिया था। इसके बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिर से शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आई फिल्म की स्टारकास्ट ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि सारा को यह फिल्म कैसे मिली। रोहित ने बताया कि सारा ने काम मांगने के लिए उन्हें कई मैसेज किए थे, जिसके बाद उन्होंने सारा को अपने ऑफिस बुलाया। ऑफिस पहुंचते ही सारा ने रोहित शेट्टी के सामने हाथ जोड़कर काम मांगा था। इस तरह सारा अली खान को ‘सिंबा’ के लिए साइन किया गया था। ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद अहम किरदार में हैं। अजय देवगन और अक्षय कुमार ने फिल्म में कैमियो किया है। ‘सिंबा’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। ‘सिंबा’ तेलुगू में बनी फिल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था।

]]>