boxing – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Aug 2019 18:56:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लखनऊ जिला जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप 23 अगस्त से http://www.shauryatimes.com/news/52953 Tue, 20 Aug 2019 18:56:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52953 लखनऊ : लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी द्वारा आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ जिला जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में आठ साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप के माध्यम से अंडर-17 व अंडर-18 वर्ष की विजेता खिलाड़ियों का चयन लखनऊ मंडल की टीम में होगा जो वाराणसी में 29 अगस्त से एक सितम्बर तक होने वाली आगामी राज्य स्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी। इच्छुक प्रतिभागी लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह से सम्पर्क कर सकते है। खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कापी व नगर निगम का जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।

]]>
लखनऊ मंडल की बालिका बाक्सिंग टीम ने जीते दो स्वर्ण और तीन रजत पदक http://www.shauryatimes.com/news/50736 Tue, 30 Jul 2019 18:12:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50736 लखनऊ : लखनऊ मंडल की बालिकाओं ने खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झांसी में गत 25 से 28 जुलाई तक हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतते हुए अपनी चमक बिखेरी। इस चैंपियनशिप में ग्रुप ए-9 के 46 किग्रा वर्ग में रागिनी उपाध्याय और एकता ने ग्रुप सी-4 के 36 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं ग्रुप बी-6 के 40 किग्रा वर्ग में शिवानी, ग्रुप डी-5 के 38 किग्रा वर्ग में अनामिका और ग्रुप डी-7 के 40 किग्रा भार वर्ग में भूमि को रजत पदक मिला। विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव तथा लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सैयद रफत जुबेर रिजवी, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री और सचिव सहदेव सिंह ने बधाइ्र्रंयां दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। चैंपियनशिप में लखनऊ मंडल की 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

]]>
5वीं जिला बाक्सिंग : शमून, अनुज, जैद, हर्ष और पारस जीत के साथ अगले दौर में http://www.shauryatimes.com/news/40260 Fri, 19 Apr 2019 17:53:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40260
लखनऊ : शमून मुर्तजा ने पांचवीं जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अपने दमदार मुक्कों से अंश शर्मा को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। चौक स्टेडियम में शुक्रवार से चौक बाक्सिंग क्लब के तत्वावधान में शुरू इस प्रतियोगिता में करीब 100 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। पहले दिन अनुज गौतम, जैद खान, शाश्वत, हर्ष और पारस यादव ने भी जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो खिलाड़ी व यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत  आयोजन सचिव मोहम्मद नसीम ने किया। इस अवसर पर चौक स्टेडियम के इंचार्ज अश्वनी कुमार पाण्डेय, लखनऊ हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष विनित बिसारिया, बाक्सिंब क्लब के मोहम्मद नासिर, वरिष्ठ बाक्सर व कोच सहदेव मौजूद रहे। आयोजन सचिव मोहम्मद नसीम ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को अन्य मुकाबले व पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं—

46 से 48 किलोग्राम वर्ग भर में शमून मुर्तजा ने अंश शर्मा को हराया।
32 से 34 किलोग्राम वर्ग भर में अनुज गौतम ने अतुल थारु को हराया।
69 से 75 किलोग्राम वर्ग भर में जैद खान ने राहुल कपूर को हराया।
32 से 34 किलोग्राम वर्ग भर में शाशवत मौर्या ने प्रियांशु वर्मा को हराया।
38 से 40 किलोग्राम वर्ग भर में हर्ष तिवारी ने सूजल कनौजिया को हराया।
60 से 63 किलोग्राम वर्ग भर में पारस यादव ने उज्जवल तिवारी को हराया।
]]>
GB Boxing : छह भारतीय मुक्केबाजों के पदक पक्के http://www.shauryatimes.com/news/35185 Sat, 09 Mar 2019 18:17:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35185 नई दिल्ली : फिनलैंड के हेलसिंकी में चल रहे जीबी बॉक्सिंग टूर्नामेंट एशियाई चैम्पियनशिप में छह भारतीय मुक्केबाजों ने भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं। तीन बार पदक जीत चुके शिव थापा(60 किग्रा), सचिन सिवाच(52 किग्रा), गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन और कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा), दिनेश डागर(69 किग्रा) और नवीन कुमार(+91 किग्रा वर्ग) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। साथ ही इन खिलाड़ियों को पदक मिलना तय हो गया है। मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों को कांस्य पदक दिया जाता है।

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके शिव ने 60 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के डोमिनिक पलक को 5-0 से हराया। पहले दौर में शिव को बाई मिला था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला रूस के मिखाइल वार्लमोव से होगा। 52 किग्रा वर्ग में सचिन ने रूस के तामिर गालनोव के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। 20 साल के इस भारतीय मुक्केबाज को अब सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अजात यूसेनालीव के खिलाफ रिंग में उतरना होगा। वहीं, हुसामुद्दीन ने रूस के ओविक ओगानिसिअन को 5-0 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाकिस्तान के जहानबोलत किर्दिबायेव से होगा।

कविंदर सिंह ने किर्गिस्तान के अलमानबट अलीबेकोव को 5-0 से हराया। कविंदर पहली बार पदक दौर में पहुंचे हैं। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के जॉर्डन रोड्रिग्ज से होगा। जबकि दिनेश डागर ने क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अयादीन बेहर्ज को 3-2 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत रूस के सर्गेई सोबीलिनसिकी से होगा। +91 किग्रा में नवीन ने भी स्थानीय खिलाड़ी अंट्टी लेहमुसविरपी को मात दी। अब सेमीफाइनल में वे ऑस्ट्रेलिया के जस्टिस हुनी के सामने होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुमित सांगवान(91 किग्रा) और गोविंद सहानी(49 किग्रा) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।

]]>