bravo – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 06 Apr 2019 09:22:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CSK को बड़ा झटका, ब्रावो दो सप्ताह के लिए IPLसे बाहर  http://www.shauryatimes.com/news/38467 Sat, 06 Apr 2019 09:22:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38467
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पांव में चोट लगने के कारण दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ब्रावो मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि इस मैच में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन खाए थे, लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 भी बचाए थे। गेंदबाजी के अलावा ब्रावो बल्लेबाजी में भी टीम में अहम योगदान देते हैं। ब्रावो का बाहर होना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी भी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं, जबकि डेविड विली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सत्र में न खेलने का फैसला लिया है।
]]>