BSF के जवान के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 11 Jan 2020 11:09:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 BSF के जवान के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक से लिए जाते थे 3 हजार http://www.shauryatimes.com/news/73625 Sat, 11 Jan 2020 11:09:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73625 उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। AHTU की टीम ने मेरठ के रोहटा रोड स्थित एक घर में छापा मारा, इस दौरान यहां सेक्स रैकेट चलता पाया गया। AHTU की टीम ने शुक्रवार को छापा मारकर दो लड़कियों समेत दो ग्राहकों को अरेस्ट कर लिया है।

गिरोह संचालक ने तीन महीने पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) के सिपाही का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था। सेक्स रैकेट में मेरठ की रहने वाली हरियाणवी डांसर भी गिरफ्तार हुई है। पुलिस ने मकान से 17 साल की किशोरी को रेस्क्यू किया है। इसके साथ ही संचालक, ग्राहक और दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक ग्राहक से दो से तीन हजार रुपये तक लिए जाते थे। यहां ग्राहकों के लिए हरियाणा और दिल्ली से भी  युवतियां बुलाई जाती थीं। व्हाट्सएप पर ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीर भेजकर रेट तय किए जाते थे। इसके बाद फिर ग्राहक की जगह पर या फिर उस घर में ही सर्विस दी जाती थी। फिलहाल पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

]]>