bsf-bgb meeting – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Oct 2019 16:54:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 BSF-बीजीबी के बीच चार दिवसीय समन्वय बैठक शुरू http://www.shauryatimes.com/news/59002 Thu, 03 Oct 2019 16:54:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59002 कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच चार दिवसीय समन्वय बैठक तीन अक्टूबर से कोलकाता के राजारहाट स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय में शुरू हो गई है। गुरुवार को बीएसएफ की ओर से आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। महानिरीक्षक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और रीजन कमांडर्स, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 12वां बॉर्डर को-ऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस छह अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में भाग ले रहे 10 सदस्यीय बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक मो. जलाल गनी खान कर रहे हैं एवं बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिरीक्षक, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर वाई. बी. खुरानिया, कर रहे हैं।

बीजीबी डेलिगेशन तीन अक्टूबर को सीमा समन्वय सम्मेलन के लिए कोलकाता पहुंचा । इस बैठक में बीएसएफ दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल गुवाहाटी और पूर्वी कमान के अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल में वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं। इस सम्मेलन के दौरान, प्रभावी सीमा प्रबंधन के लिए आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें नकली नोट/गोल्ड एवं अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने के उपाय, अवैध घुसपैठ, सीमा बाड़ के उल्लंघन, लंबित विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों के अलावा दोनों पक्ष समन्वित सीमा प्रबंधन योजना, दोनों बलों की ज्वाईट पेट्रोलिंग, जानकारी साझा करना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, कन्फीडेन्स बिल्डिंग मेजर्स इत्यादि की रूप रेखा तय की जायेगी।

]]>