bsf foundation day celibration – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 01 Dec 2019 12:06:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 BSF स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बधाई http://www.shauryatimes.com/news/67473 Sun, 01 Dec 2019 12:06:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67473 नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 55वें स्थापना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी। नायडू ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘आज सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ के वीर जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देता हूं। आप देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति रहे हैं। नायडू ने एक अन्य ट्वीट में बीएसएफ जवानों की सराहना करते हुए कहा कि आपने अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा से बल उद्घोष ‘ड्यूटी इंटू डेथ’ को आत्मसात किया है। कृतज्ञ राष्ट्र आपकी देश निष्ठा को प्रणाम करता है।

प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर कहा ‘बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बीएसएफ के सभी जवानों और उनके परिवारों को बधाई। यह बल प्राकृतिक आपदाओं और संकट की परिस्थितियों के दौरान हमारी सीमाओं की रक्षा करने के कार्य में लगन से लगा हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने हमारे नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कड़ी मेहनत की है। बीएसएफ परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में कहा ‘बीएसएफ स्थापना दिवस पर भारत की सीमाओं और देश की रक्षा की पहली पंक्ति प्रहरियों को अभिवादन। रेत से लेकर बर्फ तक, खराब मौसम की स्थिति में मातृभूमि की सेवा के लिए उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं हमारे बीएसएफ कर्मियों के साहस और बलिदान को सलाम करता हूं।’

]]>