bsf jawan missing – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Sep 2019 10:21:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Border पर गश्त के दौरान बीएसएफ का जवान लापता http://www.shauryatimes.com/news/58306 Sun, 29 Sep 2019 10:20:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58306 जम्मू : जम्मू के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर से बीएसएफ के एक जवान की लापता होने की खबर है। लापता जवान की पहचान पारितोष मंडल (54) के रूप में की गई है। बीएसएफ के एक अधिकारी द्वारा रविवार को जानकारी दी गई कि उनका एक जवान आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लापता हो गया है। उन्होेंने कहा कि लापता जवान की तलाश अभी जारी है। उन्होंने कहा कि लापता जवान अरनिया सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात था।
बता दें कि बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन पोस्ट के साथ तैनात था। सब इंस्पेक्टर पारितोष मंडल 36वीं बटालियन से था। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम 6 बजे ड्यूटी के दौरान जवान दुर्घटनावश नदी में गिर गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने लापता जवान की तलाश शुरू कर दी है। जम्मू में अभी इस इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से इलाके की नदियां उफान पर है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक ऐक नुल्ला इलाके में बीएसएफ के अधिकारी लापता जवानों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

]]>