bumrah record in 2nd test – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Dec 2018 13:09:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, रचा इतिहास http://www.shauryatimes.com/news/24815 Fri, 28 Dec 2018 13:09:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24815 नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के पहले साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने पदार्पण साल में अब तक कुल 45 विकेट झटके है। बुमराह ने टैरी एल्डरमैन (1981) और कर्टली एंब्रोज (1988) के रिकॉर्ड को तोड़ा। एल्डरमैन और एंब्रोज ने अपने पहले साल में क्रमशः 42-42 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा, बुमराह एक ही साल में तीन विदेशी दौरों पर एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहानसबर्ग में 54 रन देकर पांच विकेट लिए। फिर इंग्लैंड दौरे पर ट्रेंटब्रिज में 85 रन देकर पांच विकेट लिए और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

वहीं, वह विदेशी जमीन पर एक साल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए अब तक नौ टेस्ट मैच खेलने वाले बुमराह ने इस साल अभी तक 45 विकेट अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि बुमराह ने ये सभी नौ मैच विदेशी जमीन पर ही खेले हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इसी मैच में भारतीय टीम का हिस्सा मोहम्मद शमी का नाम है जिन्होंने इस साल विदेशों में 43 विकेट लिए हैं। सूची में अनिल कुंबले 41 विकेटों के साथ तीसरे और इरापल्ली प्रसन्ना 39 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

बुमराह ने इस मैच में 33 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए हैं जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का नंबर है, जिन्होंने 1985 में एडिलेड में 106 रन देकर आठ विकेट लिए थे। उल्लेखनीय है कि बुमराह के इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 292 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। भारत ने पहली पारी में 443 रन बनाए थे।

]]>