But acid is still sold in markets: Rekha Sharma – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 17:39:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लेकिन बाजारों में तो अब भी बिक रहे तेजाब : रेखा शर्मा http://www.shauryatimes.com/news/73048 Tue, 07 Jan 2020 17:39:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73048 ‘छपाक’ के प्रीमियर पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
अपराध खत्म करने के लिए फिल्में बन सकती हैं सटीक जरिया

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाओं पर तेजाब फेंके जाने वाली घटनाओं में कमी जरूर आई हैं, लेकिन अब भी तेजाब बाजारों में बिक रहे हैं जिसे प्रशासन रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं पर तेजाब फेंके जाने की 900 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं, जबकि इस संबंध में सख्त कानून भी बनाए गए हैं। इस अपराध को समाज से खत्म करने के लिए फिल्में सबसे सटीक जरिया बन सकती है।

रेखा शर्मा मंगलवार को दिल्ली में आयोग द्वारा आयोजित छपाक फिल्म के प्रीमियर के मौके पर बोल रही थीं। इस मौके पर छपाक फिल्म की निर्देशिका मेघना गुलजार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी भी मौजूद थे। रेखा शर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में लक्ष्मी के साथ घटी घटना पर आधारित फिल्म छपाक जैसी फिल्में समाज को आइना दिखाती हैं और उसे जागरूक भी करती हैं। फिल्म की निर्देशिका मेघना गुलजार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों को एसिड अटैक के गंभीर परिणाम और पीड़िताओं के जीवन के संघर्ष की जानकारी मिल रही है।

फिल्म प्रीमियर में मौजूद छपाक में एसिड अटैक पीड़िता की भूमिका अदा करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि इस फिल्म को पूरी इमानदारी के साथ बनाया गया है और इसमें अभिनय करने का सफर मेरे लिए काफी कठिन रहा है। मुझे इस फिल्म पर गर्व है क्योंकि महिला होने के नाते भी मैं एसिड अटैक पीड़िता के दर्द को महसूस कर सकती हूं।

]]>