By-election: 30.41 percent polling in seven assembly seats till 01 pm – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Nov 2020 09:52:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उपचुनाव : विधानसभा की सात सीटों पर अपराह्न 01 बजे तक औसत 30.41 प्रतिशत मतदान http://www.shauryatimes.com/news/89272 Tue, 03 Nov 2020 09:50:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89272 लखनऊ। प्रदेश में विधान सभा की रिक्त हुई सात सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से जारी है। कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है। इन विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न 01 बजे तक औसत 30.41 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सबसे अधिक मतदान नौगावां सादात पर 35.70 प्रतिशत और सबसे कम घाटमपुर विधानसभा सीट पर 24.50 प्रतिशत हुआ। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि अमरोहा की 40-नौगावां सादात विधानसभा सीट पर अपराह्न 01 बजे 35.70 प्रतिशत, बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर सदर पर 28.83 प्रतिशत, फिरोजाबाद की 95-टूण्डला (अनुसूचित जाति) पर 31.00 प्रतिशत, उन्नाव की 162-बांगरमऊ पर 33.00 प्रतिशत, कानपुर नगर की 218-घाटमपुर (अनुसूचित जाति) पर 24.50 प्रतिशत, देवरिया जनपद की 337-देवरिया सदर पर 31.85 प्रतिशत और जौनपुर की 367-मल्हनी विधानसभा सीट पर 28.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।

]]>