By the end of June – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 18 Jun 2020 12:09:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जून के अन्त तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाकर करें डेढ़ लाख : योगी http://www.shauryatimes.com/news/79692 Thu, 18 Jun 2020 12:09:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79692 20 जून तक 20 हजार प्रतिदिन की जाए कोरोना जांच क्षमता

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के अन्त तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 20 जून तक टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री गुरुवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है। इसलिए अनलाॅक के दौरान सभी गतिविधियों में अनुशासन का पालन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मास्क कोई बाहर न निकले। शारीरिक दूरी को हर हाल में लागू किया जाए। सघन एवं नियमित पेट्रोलिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में पूरी सख्ती बरती जाए। लेकिन, यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक करने के कार्य को जारी रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य में पीआरवी 112 तथा प्रशासनिक मजिस्ट्रेटों के वाहनों का भी उपयोग किया जाए। साथ ही, प्रमुख स्थलों तथा चौराहों आदि पर भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग कर जागरूकता सृजित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी नामित किया जाए। इसके अलावा, जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इन अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का प्रभावी अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोविड-19 से बचाव तथा इसके उपचार सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को ओल्ड एज होम, बाल गृह तथा महिला संरक्षण गृह में निवासित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के द्वारा चिह्नित किया जाए कि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की सटीक जानकारी के लिए रैंडम टेस्टिंग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कम्युनिटी सर्विलांस व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य कर रही है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में 70 हजार निगरानी समितियों द्वारा सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों से संवाद कायम रखते हुए फीडबैक प्राप्त करते रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जून से प्रारम्भ हो रहे खाद्यान्न वितरण अभियान के आगामी चरण की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न वितरण में घटतौली या अन्य कोई भी अनियमितता न होने पाए। उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने जनपद के गो-आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिकारीगण गो-आश्रय स्थलों में चारा आदि के प्रबन्ध तथा गो-वंश के स्वास्थ्य परीक्षण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

]]>