by_election – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Jun 2019 18:24:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी में ग्राम पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी http://www.shauryatimes.com/news/45834 Tue, 18 Jun 2019 18:22:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45834 लखनऊ। प्रदेश में आकस्मिक रूप से रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत के 329 पदों, सदस्य ग्राम पंचायत के 3685 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 285 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 13 पदों (जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों) पर उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी दी। इसके साथ ही जनपद गोंडा के विकासखण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, विकासखण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर एवं सरावां तथा विकासखण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गणेशपुरग्रंट के प्रधान पद और उसके अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों, पदों जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, उन पर भी सामान्य निर्वाचन कराये जाने के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है।

मतदान 06 जुलाई को और 08 जुलाई को होगी मतगणना

आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) 19 जून को तथा निर्वाचन अधिकारी 21 जून को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। इसके तहत नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तारीख 26 जून है। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 28 जून है। इसी दिन प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 06 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक सम्पन्न होगा, जबकि मतगणना 08 जुलाई को होगी।

]]>