CAA echo reaches America: Indian diaspora rally in support – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 10:07:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका तक पहुंची सीएए की गूंज : भारतवंशियों ने निकाली समर्थन में रैली http://www.shauryatimes.com/news/72999 Tue, 07 Jan 2020 10:07:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72999 ग्रेटर बोस्टन : भारतवंशियों ने अमेरिका के ग्रेटर बोस्टन में अमेरिकन समुदाय के लोगों के साथ मिलकर रविवार को हावर्ड स्क्वायर में सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के समर्थन में एक बड़ी रैली का आयोजन किया। रैली के विषय में सुल्तानपुर के मूल निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि अमेरिका में रह रहे भारतवंशी और अमेरिका के लोग भी सीएए अर्थात भारत सरकार द्वारा संसद में पास किये गये संशोधित नागरिकता अधिनियम का तहेदिल से समर्थन करते हैं। भारत की सरकार को अपना समर्थन व्यक्त करने के उद्देश्य से रविवार को यहां एक रैली निकाली गई। ग्रेटर बोस्टन के भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा आयोजित यह रैली हार्वर्ड स्क्वायर में बोस्टन के ठंडे मौसम में वृद्धों से लेकर छोटे बच्चों तक सभी लोग अपनी मर्जी से मातृभूमि भारत के लिए एक जुनून और प्यार के साथ भारत सरकार द्वारा लिये गए सीएए के फैसले का समर्थन करने के लिए एकत्र हुए।

उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी करुणा दिखाने के लिए रॉबर्ट बी लैंसिया और मरियम लांशिया का धन्यवाद करना चाहते हैं। यह वैसा ही था जैसा 1990 में अमेरिकी कांग्रेस ने सीनेटर फ्रैंक आर लुटेनबर्ग संशोधन को पूर्वी यूरोप, रूस और ईरान के सताए हुए अल्पसंख्यकों (यहूदियों, ईसाई, बहाओं) को बचाने के लिए अमेरिकी कानून के रूप में लागू किया था। इस रैली में रिहोदे आइसलेट सीनेटर रॉबर्ट लेंसिया, मिस मरियान लेंसिया, कौशिक पटेल, ब्रिज भूषण गर्ग, सुभाष, अमित सिंह, अनिल गुप्ता, दीपक राठौर, देवेश रघुवंशी, अभिषेक सिंह, राकेश कंवर वी, गौरव दीक्षित, सुप्रीत, सुपभ्रिया, गीथा पाटिल, शोभा शर्मा, बाला भूषण गर्ग, निशांत महाजन ,अनमोल पारकर, दीपक शर्मा, अश्वनी बिरयानी, सौरव तथा अंजू आदि प्रमुख रूप से थे।

]]>