Canada will cooperate with Ukraine Boeing plane crash investigation – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 07:10:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूक्रेन बोइंग विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग देगा कनाडा http://www.shauryatimes.com/news/73365 Fri, 10 Jan 2020 07:10:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73365 वाशिंगटन : यूएस नेशनल ट्रान्स्पोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड ( एनटीएसबी) ने कहा है कि ईरान ने दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेन यात्री विमान के जांच कार्य में सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिकी एजेंसी ने गुरुवार को अपने एक जांच अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है। ज्ञातव्य है कि बोईंग 737-800 के निर्माण के समय अमेरिका को ग्लोबल नियमों के अधीन अपने प्रतिनिधि को जांच कार्य में शामिल होने और अपनी बात कहने के अधिकार पर सहमति व्यक्त की गयी थी। अब चूंकि अमेरिका ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगा रखे हैं, इसलिए वह अपनी बात ठोस तरीके से कह सकेगा। हालांकि इस पर मतभेद प्रकट किया जा रहा है। एक अन्तरराष्ट्रीय संवाद समिति ने कहा है कि कनाडा ने भी इस जांच कार्य में अपना एक प्रतिनिधि भेजे जाने पर सहमति जताई है। यूक्रेन के प्रतिनिधि ने भी ईरान विमानन जांच अधिकारी फ़रहाद परवरिश से बातचीत की है। ईरान ने इन सभी जांच कार्य प्रतिनिधियों को कौंसल स्टेटस देने और वीज़ा कार्य में सहयोग देने पर सहमति जताई है।

]]>