candle march – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Feb 2019 18:57:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि http://www.shauryatimes.com/news/32686 Sun, 17 Feb 2019 18:57:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32686
लखनऊ : पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा के हिंद नगर वार्ड में प्रभारी ललिता शर्मा एवं शहर महामंत्री के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके साथ—साथ पाकिस्तान का पुतला भी फूँका गया। इस मौक़े पर क्षेत्र के तमाम नागरिक व समाजसेवक मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने पाकिस्तान की जमकर निंदा और भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि ऐसे नापाक इरादे रखने वाले उन नरपिचाशों की रूह कांप उठे और उनकी सात पुश्तें भी दुबारा ऐसी गुस्ताखी करने से पहले हजार बार सोचें।
उधर,थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा रविवार शाम संस्कार फाइट क्लब से आलमबाग चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की समाप्ति के बाद आलमबाग चौराहा पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट)के फाउंडर ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इस कायराना हरकत के दोषियों को सजा देने के लिए सरकार सख्त एक्शन ले तभी इन शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों में साथ देने वाले देश के गद्दारों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
]]>
कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को अर्पित किए श्रद्धासुमन http://www.shauryatimes.com/news/32668 Sun, 17 Feb 2019 18:02:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32668
लखनऊ। पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा रविवार शाम संस्कार फाइट क्लब से आलमबाग चौराहा तक  कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की समाप्ति के बाद आलमबाग चौराहा पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट)के फाउंडर  ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इस कायराना हरकत के दोषियों को सजा देने के लिए सरकार सख्त एक्शन ले तभी इन शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों में साथ देने वाले देश के गद्दारों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान वीके आनन्द, संस्कार श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव, वैभव स्वर्णकार, विनीत बिसारिया, तारा श्रीवास्तव, जसप्रीत कौर, कविता अरोरा, हरविंदर सिंह, राम अरोरा, सरोज, हर्ष, मानसी, अमन, अरशद, लक्ष्य खेड़ा, आदर्श व उत्कर्ष सहित सैकड़ोलोग मौजूद थे।
]]>