car bom blast in kabul – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 13 Nov 2019 05:42:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Kabul में कार बम धमाका, सात लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/64297 Wed, 13 Nov 2019 05:42:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64297 काबुल : काबुल में बुधवार सुबह कार बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए। यह जानकारी अफगान के आंतरिक मंत्रालय ने दी। टोलो न्यूज ने मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के हवाले से बताया है कि काबूल शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 15 के कसाबा इलाके में स्थानीय समयानुसार सुबह 7:25 बजे यह धमाका हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाके की जद में आए कई वाहन नष्ट हो गए। अभा तक किसी ने भी धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

]]>