cbi raid in medical college scam – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Dec 2019 10:16:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Medical College घोटाले में हाईकोर्ट के जज समेत लखनऊ और दिल्ली में सीबीआई छापा http://www.shauryatimes.com/news/68181 Fri, 06 Dec 2019 10:16:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68181 लखनऊ : मेडिकल कॉलेज घोटाले के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को लखनऊ में छह स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो हाईकोर्ट के मौजूदा जस्टिस के घर पर भी छापेमारी जारी है। इसके साथ ही एक पूर्व जज और छह प्राइवेट लोगों के घरों पर भी सीबीआई की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। लखनऊ के अलावा इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। विस्तृत ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।
बता दें कि जांच एजेंसी को इस वर्ष के शुरू में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को एक पत्र लिखने के बाद मामला दर्ज करने की अनुमति मिली। इस पत्र में एजेंसी ने कहा था कि उसने तत्कालीन पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जिनके संज्ञान में न्यायाधीश द्वारा कदाचार का मामला लाया गया था, के निर्देश पर न्यायाधीश और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच की थी।

]]>