cbi special director – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 17 Jan 2019 19:21:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार अधिकारियों का कार्यकाल घटाया http://www.shauryatimes.com/news/28208 Thu, 17 Jan 2019 19:20:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28208

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार अधिकारियों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से कम कर दिया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से हटा दिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने चारों अधिकारियों के कार्यकाल में कटौती करने का फैसला किया जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सिफारिश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी मामलों की समिति ने गुरुवार को यह फैसला किया। अस्थाना के अलावा जिन अन्य सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल कम किया गया है, उसमें संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, उपमहानिदेशक मनीष कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक जयंत जे. नाइकनावने शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई में तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच काफी समय से तनातनी चल रही थी, जिसके बाद दोनों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। बाद में विशेष अधिकार प्राप्त समिति ने वर्मा को निदेशक पद से हटाकर अग्निशमन विभाग में स्थानांतरित कर दिया। वर्मा ने नया पद संभालने से इनकार करते हुए इस्तीफा दे दिया था।

]]>